Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHOG technique in Vikramshila express second rack too

विक्रमशिला एक्सप्रेस की दूसरी रैक में भी एचओजी तकनीक

विक्रमशिला एक्सप्रेस की दूसरी रैक भी एचओजी (हेड ऑन जेनरेशन) एलएचबी रैक में परिणत हो गई है। मसलन अब इस ट्रेन में एसी, पंखे और रोशनी ईंजन की बिजली से ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 30 Nov 2019 08:18 PM
share Share

विक्रमशिला एक्सप्रेस की दूसरी रैक भी एचओजी (हेड ऑन जेनरेशन) एलएचबी रैक में परिणत हो गई है। मसलन अब इस ट्रेन में एसी, पंखे और रोशनी ईंजन की बिजली से ही चलेगी।

ऐसा होने से इस ट्रेन में एक यात्री कोच के बराबर अतिरिक्त सीटें हो जाएगी। क्योंकि बिजली व्यवस्था के लिए साथ में चलने वाली दो पावर कार में आधी आधी बोगी पैसेंजर बोगी बन जाएगी।शनिवार को जोनल मुख्यालय से इसकी घोषणा की गई। इसके साथ-साथ तीन और ट्रेनों में इस तकनीक की रैक लगायी गई है।

पूरे डिविजन में यह पहली रैक है जो एचओजी सिस्टम में कन्वर्ट की हुई। हालांकि शनिवार को इसके अतिरिक्त मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी एचओजी में परिणत किया गया। हालांकि विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए अबतक वह नया कोच नहीं आया है जिसमें आधी बोगी पैसेंजर के लिए है। अभी पावर कार को बस एचओजी तकनीक में परिणत कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें