जमुई: हिंदुस्तान ओलंपियाड की ऑफलाइन परीक्षा से खुश दिखे छात्र-छात्राएं
सिकंदरा में हिंदुस्तान ओलंपियाड 2024 की ऑफलाइन परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। सभी छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में परीक्षा देने के लिए तैयार थे। प्रचारक जितेंद्र सिंह और अन्य की देखरेख में सभी ने...
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलंपियाड -2024 की ऑफलाइन परीक्षा गुरुवार को सिकंदरा प्रखंड के एक विद्यालय में शांतिपूर्वक परीक्षा देकर बड़े ही खुशी जाहिर की। सभी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र उनका स्कूल में ही बनाया गया था। ऑफलाइन के माध्यम से हिंदुस्तान ओलंपियाड में भाग लेने के लिए सभी परीक्षार्थी पहले से ही तैयारी कर लिए थे। सिकंदरा प्रखंड के तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन लछुआड़ में प्रचार जितेंद्र सिंह के देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से सभी छात्र छात्राओं ने हिंदुस्तान ओलंपियाड का परीक्षा देकर बेहद खुश दिखाई दे रहे थें। वहीं आज शुक्रवार को आवासीय बाल विकास शिक्षा केंद्र दुर्गास्थान में प्रचार बबलू सिंह की देखरेख में दिन के 9:00 बजे से 10:00 बजे तक, रामकृष्णा पब्लिक स्कूल लहिला मोङ सिकंदरा में प्राचार्य कंचन कुमार की देखरेख में 11:00 से 12:00 तक परीक्षा लिया जाएगा इस विद्यालय में इस विद्यालय के अलावा टि पी एस हाई स्कूल पिरहिंडा के दर्जनों छात्र भी परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं टी आर नारायण हैरिटेज स्कूल सिकंदरा में डायरेक्टर सुमित कुमार सिंह के देख रखना 12:00 बजे से 1:00 तक परीक्षा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।