हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: रेलवे की तैयारी, अब एक ही रेलवे ट्रैक पर खड़ी की जाएगी दो पैसेंजर ट्रेन
सहरसा स्टेशन पर ट्रेनों की ट्रैफिक अधिक रहने से ट्रेन प्लेस कराने में आ रही समस्या को दूर करने का मंडल प्रशासन ने उपाय ढूंढा है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम अमरेश कुमार ने कहा कि दो से तीन दिनों...
सहरसा स्टेशन पर ट्रेनों की ट्रैफिक अधिक रहने से ट्रेन प्लेस कराने में आ रही समस्या को दूर करने का मंडल प्रशासन ने उपाय ढूंढा है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम अमरेश कुमार ने कहा कि दो से तीन दिनों में सहरसा स्टेशन के एक लाइन पर दो सवारी गाड़ी को प्लेस करा रखने की व्यवस्था बहाल की जा रही है। इसके लिए एक सवारी गाड़ी से एक कोच हटा लिया जाएगा। एक कोच हटाने के बाद 12 कोच वाली पैसेंजर ट्रेन 11 कोच की हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि एक ही लाइन पर 11 कोच और 12 कोच वाली दोनों सवारी गाड़ी प्लेस कराई जाने लगेगी।
खाली दूसरी लाइन पर अन्य ट्रेनों को प्लेस कराने से परिचालन में आ रही परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। ट्रेनें विलंब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सहरसा आने जाने वाली ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से करने के लिए दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसमें एक सवारी गाड़ी का एक कोच कम करते एक साथ दो सवारी गाड़ी को एक लाइन पर प्लेस कराने का निर्णय लिया गया है।
दूसरा सहरसा-अमृतसर अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार कर पूर्णिया कोर्ट करने से यार्ड में वैशाली, राज्यरानी सहित अन्य ट्रेनों का रैक रखने के लिए जगह बनानी है।
समस्तीपुर और हाजीपुर में बैठक में निर्णय
बताया जा रहा है सहरसा आने जाने वाली ट्रेनों को राइट टाइम करने के लिए समस्तीपुर और हाजीपुर में अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। जिसमें ईसीआर के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी, सीओएम सलिल झा, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार सहित परिचालन से जुड़े अन्य अधिकारी शामिल हुए। जिसमें काफी देर तक विचार विमर्श कर ट्रेन परिचालन में आ रही दिक्कतों को दूर करने संबंधी कई निर्णय लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।