हाईवा ने टोटो को मारी टक्कर, दो घायल
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हाईवा

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हाईवा ने एक टोटो को टक्कर मार दी। जिसपर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है। घायलों की पहचान शाहकुंड के सजौर थाना अंतर्गत राधानगर के हीरालाल शर्मा और चनमा गांव के सोनू कुमार के रूप में की गई है। उधर घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े और घायलों को उठाकर जगदीशपुर सीएससी भेजा गया। जहां से उसे मयागंज रेफर कर दिया गया। घायलों में हीरालाल की स्थिति ज्यादा नाजुक बतायी जा रही है।
थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। टोटो को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।