उच्च स्तरीय टीम ने विभिन्न कटाव स्थलों का किया निरीक्षण
नवगछिया में जल संसाधन विभाग की चार सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने गंगा-कोसी नदी में कटाव से बचाव के लिए निरीक्षण किया। इस्माईलपुर, बिंदटोली और अन्य क्षेत्रों में कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया। अगस्त तक...
नवगछिया में गंगा-कोसी नदी में कटाव से बचाव समय पर हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने इस्माईलपुर, बिंदटोली, राघोपुर, खैरपुर सहित तिनटंगा दियारा में कटाव स्थल का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के द्वारा गठित टीम में बाढ़ संघर्षासंघात्मक दल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमाल, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश पटना से आए अभियंता के साथ निरीक्षण किए। कटाव को लेकर के बताया गया कि इस बार अगस्त माह में इस्माईलपुर, बिंदटोली, बुद्धूचक गांव के समीप टूटे तटबंध के हिस्से को समय पर पूरा किया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कर कर योजना का प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारियों ने बताया कि कार्य जनवरी तक शुरू हो जाएगा। जिससे की बाढ़ के पूर्व यह कार्य पूरा हो सके। इस निरीक्षण के दौरान नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।