Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHello, I am speaking to Bihar Board Patna you are failing

कहीं आपको भी तो नहीं आया पास कराने वाला यह फर्जी कॉल!

हेलो, मैं बिहार बोर्ड पटना से बोल रहा हूं। आप फ्जिकिस विषय में फेल हो रहे हैं। अगर आपको पास होना है तो मेरे खाते में पैसा भेजना पड़ेगा। रिजल्ट आने से पहले इस तरह के आने वाले फोन से खरीक के...

हिन्दुस्तान संवाददाता भागलपुरTue, 30 May 2017 04:33 PM
share Share
Follow Us on

हेलो, मैं बिहार बोर्ड पटना से बोल रहा हूं। आप फ्जिकिस विषय में फेल हो रहे हैं। अगर आपको पास होना है तो मेरे खाते में पैसा भेजना पड़ेगा। रिजल्ट आने से पहले इस तरह के आने वाले फोन से खरीक के छात्र-छात्राएं परेशान हैं।

परीक्षा देने वालों के पास ही आ रहे हैं कॉल

वहीं कुछ छात्र इस फोन को सही मान कर अपने अभिभावकों से पैसा भेजने की जिद कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस तरह के फोन उस नंबर पर ही आ रहे हैं, जो इस बार मैट्रिक या इंटर की परीक्षा चुके हैं। ऐसे में चर्चा हो रही है कि आखिर परीक्षा देने वाले के ही नंबर पर फोन क्यों आ रहे हैं। इस तरह के फोन विभिन्न नंबरों से परीक्षार्थियों एवं उसके अभिभावकों के मोबाइल पर आ रहा है। किसी को फिजिक्स तो किसी कोई अन्य विषयों में फेल होने की बात बतायी जाती है एवं पास कराने के नाम पर किसी से पांच तो किसी से दस हजार रुपये की मांग की जा रही है।

कानूनी प्रकिया से बचने के कारण स्टूडेंट नहीं बता रहे पुलिस को

वहीं कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए किसी भी छात्र-छात्राओं द्वारा थाने में मामले की शिकायत नहीं की गयी है। वहीं खरीक बाजार निवासी विजय साह, पप्पू ठाकुर, राजू मोदी, तेलघी के बबलू चौधरी आदि समेत कई लोगों को इस तरह का फोन आ चुका है। वहीं थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि किसी भी छात्रों द्वारा इस प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन की जायेगी। वैसे परीक्षा देने वाले छात्र के यहां फोन आने से स्थानीय लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने इसे महज अफवाह बताते हुए ठगों से सावधान रहने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे फर्जी कॉल आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें