Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHeavy Rainfall in Bhagalpur 31 9 mm Recorded Temperature Remains Steady

रात में हुई झमाझम बारिश, 31.9 मिमी बरसा पानी

भागलपुर में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई, जिसमें 31.9 मिमी मापी गई। रात का तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार के अनुसार, मंगलवार तक आंशिक बादल छाए रहेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 Oct 2024 01:09 PM
share Share

भागलपुर। बीते 24 घंटे में न केवल दिन का मौसम सुहाना बना रहा, बल्कि शनिवार की आधी रात साढ़े 12 बजे के बाद से लेकर रविवार की भोर चार बजे तक रह-रहकर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 31.9 मिमी मापा गया। वहीं बीते 24 घंटे में रात के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और शनिवार की तरह रविवार को भी न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा, जो कि सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मंगलवार तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। धीरे-धीरे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन अगले तीन से चार दिन में नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें