1899 मरीजों का हुआ ओपीडी में इलाज
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सोमवार को छुट्टी के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ी। हल्की बूंदाबांदी और ठंड के बावजूद, 1899 मरीजों का इलाज हुआ। रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर पर भीड़ अधिक थी, जबकि अल्ट्रासाउंड...
भागलपुर, वरीय संवाददाता संडे की छुट्टी के बाद सोमवार को मायागंज अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ी। हालांकि हल्की बूंदाबांदी व ठंड होने के कारण सामान्य दिनों की तुलना में सोमवार को कम संख्या में मरीज पहुंचे, बावजूद पूरे दिन में कुल 1899 मरीजों का इलाज हो गया। मरीजों की सर्वाधिक भीड़ रजिस्ट्रेशन एवं दवा काउंटर पर रही। वहीं ओपीडी के भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर महिला एवं पुरुष अल्ट्रासाउंड जांच कराने की कतार में खड़े मिले। भीड़ का आलम ये रहा कि एक मरीज को ओपीडी में प्रवेश करने से लेकर जांच-इलाज कराकर बाहर निकलने में तीन से साढ़े तीन घंटे लग गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।