मायागंज अस्पताल में हुआ 2153 मरीजों का इलाज
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को 2153 मरीजों का इलाज हुआ। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार लगी रही। सुबह दो मरीजों के बीच पर्ची कटाने को लेकर बहस हुई, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने शांत...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:49 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को ओपीडी में कुल 2153 मरीजों का इलाज हुआ। भीड़ का आलम ये रहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार दोपहर बाद एक बजे तक लगी रही। सुबह करीब सवा दस बजे दो मरीजों के बीच पर्ची कटाने को लेकर कहासुनी हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। वहीं इंजेक्शन, ब्लड सैंपल, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच से लेकर दवा हासिल करने में मरीजों के पसीने छूट गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।