Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHeat Wave Hits Bhagalpur as Temperatures Exceed 40 C Rain Expected Soon

इस साल पहली बार दिन का पारा हुआ 40 डिसे के पार

भागलपुर में गुरुवार को तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आर्द्रता कम होने से गर्म हवा चल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को लू चलने और शनिवार से बारिश की संभावना जताई है। 26 से 29 अप्रैल के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
इस साल पहली बार दिन का पारा हुआ 40 डिसे के पार

भागलपुर, वरीय संवाददाता साल 2025 में पहली बार गुरुवार को दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया। आर्द्रता कम होने के कारण गर्म हवा तन को झुलसाती रही। हालांकि बीते तीन दिन की बात करें तो गुरुवार रात अन्य रातों की तुलना में कूल रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शुक्रवार को भागलपुर समेत बिहार के सुपौल व पश्चिम चंपारण के जिले में लू चलने की आशंका है तो वहीं शनिवार की रात या फिर रविवार से जिले में काल बैशाखी का प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवाएं आंधी की शक्ल ले ले सकती हैं तो वहीं इस दौरान तेज झोंकों के साथ 26 की रात से लेकर 29 तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होने का अनुमान है।

0.3 डिसे की वृद्धि के साथ दिन का पारा @ 40.2 डिसे

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान रात का पारा जहां 3.6 डिग्री सेल्सियस की उछला तो वहीं दिन के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

26 की रात से बदलेगा मौसम, तेज हवा संग आंधी-पानी होने का अनुमान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भागलपुर, पश्चिम चंपारण व सुपौल जिले में उष्ण लहर (हीट वेव) चलने की आशंका है। जबकि 26 अप्रैल की रात या फिर 27 अप्रैल से मौसम बदलेगा। पूर्वी हवा द्वारा लाये गये नमी के कारण आसमान में आंशिक रूप से बादल छाएंगे। और 27 से 29 अप्रैल के बीच जिले में तेज हवा संग हल्की बारिश या बूंदाबांदी होन की आशंका है। दिन एवं रात के तापमान में गिरावट होगी और बहुत हद तक गर्मी से राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें