Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHealthcare Crisis in Basantpur Women s Health Suffering Due to Lack of Medical Staff

सुपौल: वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में नहीं हैं लेडी डॉक्टर

बसंतपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर संकट में हैं। ड्रेसर, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों की कमी के कारण रोगियों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है। विशेषकर महिला मरीजों को परेशानी झेलनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:31 PM
share Share

बसंतपुर। अनुमंडल क्षेत्र की बड़ी आबादी स्वास्थ्य के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पर निर्भर है। क्षेत्र के विभिन्न जगहों से रोगी इलाज कराने के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल आते हैं। अस्पताल में ड्रेसर की कमी, एक्स-रे मशीन का नहीं होना, अल्ट्रासाउंड मशीन के नहीं होने से रोगियों को समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। सबसे अधिक परेशानी महिला मरीजों को झेलनी पड़ती है। अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी लेडी डॉक्टर नहीं है। खासकर प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को दिक्कत होती है। इसलिए अधिकांश महिला मरीज या तो सदर अस्पताल का रूख करती हैं या फिर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को विवश होती हैं। प्रभारी उपाधिक्षक शैलेन्द्र दीपक ने बताया कि लेडी डॉक्टर के लिए विभाग से मांग की गई है। आश्वासन दिया गया है कि उपलब्धता होने पर वहां लेडी डॉक्टर को नियुक्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें