Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHealth workers protest against payment of salary

वेतन भुगतान को ले स्वास्थ्य कर्मियों का धरना

कटिहार | एक संवाददाता वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 3 Feb 2021 03:29 AM
share Share

कटिहार | एक संवाददाता

वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सदर अस्पताल शाखा के स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया। धरना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सहनी और मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि सदर अस्पताल के बीस एएनएम और ग्रेड ए नर्स को छह महीना से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा फर्मासिस्ट, चतुर्थवर्गीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। आवंटन नहीं रहने का बहाना बनाकर वेतन भुगतान नहीं देने से स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष परेशानी का आलम है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया । तीन दिनों तक हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी वेतन का भुगतान से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। बाध्य होकर वे लोग धरना प्रदर्शन करने को विवश हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अभी ओपीडी और इमरजेंसी सेवा में को ठप नहीं किया गया। सभी स्वास्थ्य कर्मी काम करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग काम काज ठप कर आंदोलन करने को विवश होंगे।

मौके पर सम्मानित अध्यक्ष दयानंद सिंह, मनोज चौधरी, परमानंद शर्मा, सुरेंद्र कुमार, एसपी चौधरी, शैलेंद्र पांडेय, अब्दुल गनी, पिनाकी सरकार, अनुपमा कुमारी, कुमद कुमारी, लता चक्रवर्ती, पिंकी कुमारी, कुमकुम कुमारी, ललन मिश्रा, नविता भारती, राजेश्वर प्रसाद, निभा कुमारी, सोनी कुमारी,, प्रदीप पासवान, सुनैना कुमारी, मो. मुस्तफा, खुशबु कुमारी, मीरा कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें