Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHealth department officials inspected isolation coach at station

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने स्टेशन पर आइसोलेशन कोच का किया निरीक्षण

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के एक और दो नम्बर लाइन पर आइसोलेशन कोच को रखा जाएगा। जरूरत के अनुसार मरीजों को कोच में रखने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 July 2020 11:05 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के एक और दो नम्बर लाइन पर आइसोलेशन कोच को रखा जाएगा। जरूरत के अनुसार मरीजों को कोच में रखने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।

आइसोलेशन कोच को देखने के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कोच को प्लेटफार्म पर रखने से परेशानी होगी।

मरीज को लेकर एम्बुलेंस कोच तक नहीं पहुंच पायेगी। यार्ड में प्रशासनिक भवन के पास एक और दो नंबर लाइन पर आइसोलेशन कोच लगाने पर सहमति बनी। सिविल सर्जन ने निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन डीआरएम को भेज दिया है। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि मेडिकल टीम के अनुरोध पर यार्ड में आइसोलेशन कोच को रखा जाएगा।

रेलवे द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन द्वारा रेलवे को बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के लिए कोविड केयर सेंटर में काफी संख्या में बेड उपलब्ध है। जरूरत पड़ने पर एक दिन की पूर्व सूचना पर कभी की आइसोलेशन कोच में मरीजों को रखने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें