कटिहार : प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर
डंडखोरा में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। डॉ आरपी मंडल ने 30 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें खून, यूरिन, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच शामिल...

डंडखोरा, संवाद सूत्रस्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में आयोजन किया गया। आयोजित शिविर के माध्यम से चिकित्सक डॉ आरपी मंडल ने 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया । वही मरीजों का जांच खून, यूरिन टेस्ट,डायबिटीज ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच की गई साथ में आवश्यक दवाइयां दी गई । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवस्था में खान-पान , रहन-सहन एवं आवश्यक पोषक तत्व कौन-कौन सी लेनी चाहिए इसको लेकर विस्तार पूर्वक महिलाओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आशा, एएनएम एवं अन्य कर्मी लगातार क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर संतोष कुमार, अजीत कुमार, शंभु कुमार सहित एएनएम ,आशा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।