Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHarvest Inspection of Kharif Rice Crop in Pirpainti

खरीफ फसल कटनी की जांच की गई

पीरपैंती में राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में खरीफ धान फसल की कटनी की जांच की गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार भारती के नेतृत्व में 10 मीटर गुणा 5 मीटर में कटनी कराई गई, जिसमें 13.57 किलो उत्पादन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 14 Nov 2024 01:38 AM
share Share

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में खरीफ फसल धान फसल कटनी की जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार भारती के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 10 मीटर गुणा 5 मीटर में कटनी कराई गई। जिसमें 13.57 किलो उत्पादन अर्थात 27.150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का अनुमानित उपज पाया गया। इस अवसर पर पौधा संरक्षक सुजीत पाल, सहायक निदेशक शस्य प्रक्षेत्र रमेश कुमार, बीएओ चंद्रकांत पाठक, प्रक्षेत्र प्रभारी सुधीर कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें