अररिया : आज होगा महाअष्टयाम संपन्न
अररिया शहर में बाबाजी कुटिया स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे महाअष्टयाम सह संकीर्तन का माहौल भक्तिमय है। यह कार्यक्रम रविवार को समाप्त होगा। रामधुन संकीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।...

अररिया । एक संवाददाता अररिया शहर के बाबाजी कुटिया स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे महाअष्टयाम सह संकीर्तन से पूरे अररिया शहर का वातावरण भक्तिमय है। रविवार को इसका समापन होगा।बीते मंगलवार से रामधुन संकीर्तन लगातार जारी है। स्थल की शोभा महाअष्टयाम संकीर्तन के कारण बाबाजी कुटिया में संध्या काल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इससे शहर के लोग भक्ति के सागर में डूब जाते हैं। इस मे खास बात यह है की कीर्तन मंडली द्वारा देश भक्ति झांकी भी दिखाया जा रहा है। जब हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे हनुमान मंदिर के पावन स्थल पर पहुंचकर रामधुन की रंग में रंग जाते है। मां खड्गेश्वरी काली के साधक साधक नानु बाबा ने बताया कि इस कुटिया मे कई दशक से हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का लगातार आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष होने वाले इस अष्टयाम में जिले के कई प्रखंडों से कीर्तन मंडली शामिल होती है। कई कीर्तन मंडली अपने साथ छोटे छोटे बच्चों को भी लेकर आती है और उनका मनमोहक नृत्य माहौल को आकर्षक व भक्तिमय बना देता है।खासकर संध्या काल कीर्तन मंडली में शामिल विभिन्न देवी देवताओं, भूत पिचाश व पवनसुत के वेश में बाल नर्तकों की गतिविधि महाअष्टयाम में चार चांद लगा देती है। उनके नृत्य पर श्रोता व दर्शक भाव विभोर होकर झूम उठते हैं। बाबा ने बताया कि रविवार को महअष्टयाम समापन हो जाएगा। जिसके बाद खिचड़ी का महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण इस भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।इस महाअष्याम में हजारों भक्त रोजाना भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।