Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHanuman Jayanti Celebrated with Devotion in Bhagalpur Temples

श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

मंदिरों में भजन-कीर्तन और भंडारे का भी हुआ आयोजन पूजा से पहले हनुमान जी का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर लड्डू और खीर का भोग अर्पित किया। कहीं मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तो कहीं भंडारे का आयोजन किया गया। बूढ़ानाथ मंदिर, तिलकामांझी चौक स्थित प्राचीन महावीर मंदिर, शहीद भगत सिंह चौक स्थित साई मंदिर संकट मोचन दरबार, घंटाघर चौक, भीखनपुर स्थित बजरंगबली मंदिर, डिक्शन मोड़ स्थित अद्भुत हनुमान मंदिर, स्टेशन चौक महावीर मंदिर, नयाबाजार स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर सहित शहर के कई प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि हनुमान जी की पूजा इस दिन विशेष फलदायी मानी जाती है और इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। संकट मोचन दरबार के पंडित दिनेश झा ने बताया कि पूजा से पहले हनुमान जी का शृंगार किया गया, फिर सुंदरकांड पाठ और विशेष आरती कर पूजा संपन्न की गई। तिलकामांझी चौक के महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि शृंगार, भोग और पूजा के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। नयाबाजार चौक स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य राकेश कुमार ओझा ने कहा कि विशेष आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। स्टेशन चौक स्थित हनुमान मंदिर के संयोजक विक्रम कुमार ने बताया मंदिर में 108 दीपक जलाए गए, साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें