Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGunshot Wounds Merchant During Daylight Robbery in Patarghat

सहरसा : लूट के दौरान खस्सी व्यापारी को मारी गोली

पतरघट में बाइक सवार अपराधियों ने खस्सी व्यापारी मो हसन को गोली मारकर लूट की। घटना जम्हरा भरना टोला से किशनपुर जाने वाली सड़क पर हुई। व्यापारी को दो गोलियाँ लगी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

पतरघट । एक संवाददाता बाइक सवार बैखोफ अपराधियों ने जम्हरा भरना टोला से किशनपुर बजरंगी टोला जाने वाली सड़क पर कमरैल से पश्चिम पूल के समीप शनिवार की सुबह खस्सी व्यापारी को लूट के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी खस्सी व्यापारी जम्हरा वार्ड 4 निवासी मो हसन पिता मो नवी हसन को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जख्मी व्यापारी को दायाँ पैर में दो गोली लगी गोली फंसे रहने के कारण चिकित्सक नरेन्द्र गुज्जर ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर पतरघट पुलिस पीएचसी पहुंच तहकीकात किया। जख्मी मो हसन के साथ बाइक पर जा रहें खस्सी व्यापारी पतरघट रहीम टोला वार्ड 9 निवासी मो जुमन पिता मो.अजीज ने बताया कि वह मो हसन के साथ बाइक से ग्रामीण क्षेत्र में खस्सी खरीदने के लिए निकला था।उन्होंने बताया जम्हरा भरना टोला मार्ग से कमरैल किशनपुर की तरफ निकल रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए रोककर रूपया लूटने का प्रयास किया। लूट का विरोध करने पर हथियार का भय दिखाते हुए मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर अपराधी ने बाइक चला रहे मो हसन पर दो राउंड गोली फायर कर दिया। गोली लगते हीं दोनों बदमाश रूपया लुटकर बाइक से फरार हो गया। जख्मी हसन का कहना हैं उसके पास से 10 हजार और उसके साथ चल रहे मो जुमन के पास से 50 हजार रुपये था। इस मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यापारी से 12 हजार रुपये की छिनतई हुई है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते हीं त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया गया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।इधर दिनदहाड़े इस प्रकार गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों में काफी दहशत है।पतरघट थाना क्षेत्र में पहली भी लूटपाट और छिनतई आदि की घटना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें