Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGuest Teachers Protest in Bhagalpur University Over 4-Month Payment Delay

मानदेय न मिलने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी

भागलपुर विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले चार महीनों से मानदेय नहीं मिला है। टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने इस पर नाराजगी जताई है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
मानदेय न मिलने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने जताई नाराजगी

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों एवं पीजी विभागों के अतिथि शिक्षकों को बीते चार माह से मानदेय न मिलने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी नाराजगी का इजहार किया है।

संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजााद ने अपने जारी बयान में कहा कि अक्टूबर 2024 से अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं होने से अतिथि शिक्षक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा मानदेय भुगतान को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, यहां तक कुलपति का आदेश भी जारी हो चुका है। बावजूद राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले भुगतान विधि में पुराने सॉफ्टवेयर को चेंज कर नया सॉफ्टवेयर लाए जाने के कारण आ रही तकनीकी परेशानी से भुगतान प्रक्रिया बाधित है। राज्य सरकार अविलंब ठोस कदम उठाते हुए भुगतान में आ रही तकनीकी समस्या का समाधान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें