सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षा समिति अध्यक्ष को ज्ञापन
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सूबे के विभिन्न विवि और कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षक लंबे
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सूबे के विभिन्न विवि और कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षक लंबे समय से अपनी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बिहार राज्य विवि अतिथि शिक्षक संघ का शिष्टमंडल पटना पहुंचा। उन लोगों ने बिहार विधान परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. रामवचन से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अपनी मांगों से अवगत कराया। टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद भी शिष्टमंडल में शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रो. राय ने उन लोगों की मांग को जायज बताया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की। उन्होंने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में एलएनएमयू, दरभंगा संघ के अध्यक्ष डॉ. बच्चा कुमार रजक, केएसडीएसयू, दरभंगा के अध्यक्ष डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, जेपीयू, छपरा के अध्यक्ष हरिमोहन ठाकुर पिंटू, बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के डॉ. संजय यादव और सुमन पोद्दार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।