अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आज से
तीन दिनों तक अलग-अलग संकायों के लिए होगी प्रक्रिया सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज साथ

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से इंटरव्यू शुरू होगा। पहले दिन साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, लॉ एवं फिलॉसफी के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसका शेड्यूल पूर्व में ही जारी कर दिया गया था। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने तिथि जारी की थी। इंटरव्यू का आयोजन विवि के सिंडिकेट हॉल में होगा।
इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल कॉपी लेकर आने को कहा गया है। 11.30 से इंटरव्यू होगा, जबकि दस्तावेज सत्यापन के लिए 10.30 बजे आना होगा। मंगलवार को फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, होम साइंस एवं कॉमर्स जबकि बुधवार को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, म्यूजिक और पॉलिटिकल साइंस के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू रखा गया है। कुलपति ने कहा कि इंटरव्यू की सारी प्रक्रियाएं पूरी करा ली गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।