डीजे नहीं तो जुलूस नहीं, सड़क पर बैठकर युवकों ने किया हंगामा
रामनवमी के अवसर पर कृष्णगढ़ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा जिला

रामनवमी के अवसर पर अजगैवीनाथ युवा समिति द्वारा कृष्णगढ़ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कृष्णगढ़ हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए अजगैवीनाथ धाम मुख्य चौक से गुजरती हुई पुनः कृष्णगढ़ हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा से पहले पुलिस प्रशासन ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध और जिला प्रशासन के निर्देशों का हवाला देते हुए डीजे के संचालन पर रोक लगा दी। इससे नाराज अजगैवीनाथ युवा समिति के सदस्यों ने डीजे संचालन की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता कृष्णगढ़ चौक के पास सड़क पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था, डीजे नहीं तो जुलूस नहीं। मौके पर मौजूद विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, बीडीओ संजीव कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही। आखिरकार, लोगों की मांग को देखते हुए पदाधिकारियों ने छोटे साउंड सिस्टम को धीमी आवाज में बजाने की अनुमति दी। इसके बाद सड़क पर बैठे युवकों ने प्रशासन का समर्थन किया और लगभग दो-तीन घंटे की देरी से शोभायात्रा नगर भवन की ओर रवाना हुई।
इस भव्य रामनवमी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा धर्म ध्वज लेकर सबसे आगे चल रहे थे। पूरा शहर जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम सहित कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विधायक, बीडीओ, थानाध्यक्ष, बीपीआरओ नीलिमा कुमारी सहित महिला और पुरुष पुलिस अधिकारी और जवान साथ चल रहे थे। इस दौरान बिजली कटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।