खगड़िया : पूसी पूर्णिमा मेला का उद्घाटन करने 15 जनवरी को पहुंचेंगे बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत धनछर गांव में हर साल पूसी पूर्णिमा पर मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष मेला का भव्य आयोजन 15 जनवरी से होगा, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री मुकेश सहनी करेंगे। मेला...
खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बुच्चा पंचायत के धनछर गांव के हाईस्कूल के प्रांगण में वर्षों से पूसी पूर्णिमा पर मेला का आयोजन किया जा रहा है।वही इस बार भी आगामी 15 जनवरी से मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। मेला कमेटी के अध्यक्ष मणिकांत सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूसी पूर्णिमा पर मेला का आयोजन यहां वर्षों से होता है। मेला को लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार मेला का उद्घाटन वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वही वीआईपी के चौथम प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी ने कहा कि प्रदेश के नेता हमारे गांव के चर्चित मेला में पहुंच रहे हैं। इसको लेकर पहले से मेला की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव श्यामसुंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सरपंच देवन सिंह ,सदस्य वकील सिंह, दिनेश साह आदि कार्यकर्ता मेला को सफल बनाने को लेकर लगातार भव्य पंडाल के निर्माण कराने में जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।