Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Mandar Festival in Bounsi A Celebration of Agriculture and Culture

बांका: मंदार महोत्सव में तीसरे दिन उमड़ी अप्रत्याशित भीड़

बौंसी में राजकीय मंदार महोत्सव का तीसरा दिन काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां पर लोग खरीदारी कर रहे हैं और बच्चों के लिए जादू शो और सर्कस का आयोजन किया गया है। किसानों के लिए यह मेला खास महत्व रखता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 16 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on

बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व बिहार का सबसे बड़े मेले का दर्जा प्राप्त राजकीय मंदार महोत्सव सह बौसी मेला में तीसरे दिन गुरुवार को बांका भागलपुर सहित आसपास के जिलों से काफी संख्या भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष बौसी में मेला बृहद पैमाने पर आयोजित किया गया है मेला प्रांगण पूरी तरह से लोगों के हुजूम से पटा हुआ है। मेला में लगे विभिन्न दुकानों पर लोग अब खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। बच्चे सेल्फी ले रहे हैं तो तो सम्राट अशोक जादूगर का जादू शो पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है। गौरी सर्कस लोगों के आकर्षण का केंद्र है। बौसी मेला को कृषक मेला भी कहा जाता है और इसकी छाप मेला में देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोग मेले में ऐसे आ रहे हैं जो सिर्फ अपनी खेती के सामानो की खरीदारी करते हैं किसान साल भर इसी इंतजार में रहते है कि कब मेला आए और वे अपने खेती के सामान खरीदें। मेला में सुबह होते ही लोग पहुंच रहे हैं और मेले में लगी दुकानों पर अपने जरुरी सामान खरीद रहे हैं। पिछले 25 सालों से झारखंड साहबगंज से आ रहे पत्थर के सामानों के विक्रेता राजू ने बताया कि बौंसी में सबसे ज्यादा सामान वे बेचते हैं खासकर किसान के उपयोगी सामान। दुसरी तरफ मेला में सबसे ज्यादा अगर भीड़ है महिलाओं की भीड़ दोपहर में मीना बाजार में भीड़ टस से मस नहीं हो पा रहे थे। राजकीय महोत्सव में आज शाम विनोद राठौर का कार्यक्रम है। फनवर्ल्ड मेले का मुख्य आकर्षण बना फन वर्ल्ड मेला में कश्मीरी शॉल चद्दर कालीन, तो वही सहारनपुर से आए फर्नीचर विक्रेताओं की दुकानों पर फर्नीचर की विभिन्न काश्तकारी की हुई फर्नीचर की बिक्री हो रही है इस मेले में लगे दुकानो में लोग ज्यादा तर कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं साथ ही सैंडल व चप्पलों की दुकानों पर भी काफी ज्यादा खरीदारी की जा रही है। राजकीय मेला होने के बाद इसका महत्व काफी बढ़ गया है और लोग वैसे सामान यहां से खरीद रहे है जो बौंसी में नहीं मिलते।राजकीय मेला सह मंदार महोत्सव का विधिवत समापन शुक्रवार को मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें