Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGrand Inauguration of Shri Shri 108 Lakshmi Narayan Gaushala Fair in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: राधेकृष्ण की प्रतिमा का पट खुलते लोगों ने किए दर्शन

सिमरी बख्तियारपुर में श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण गौशाला मेले का शुभारंभ राधे कृष्ण प्रतिमा के पट खुलने के साथ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ राधे कृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। मेले में सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 10 Nov 2024 05:52 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडल के एकमात्र प्रसिद्ध तीन दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण गौशाला मेला का शुभारंभ राधे कृष्ण प्रतिमा के पट खुलने के साथ ही मेला शुभारंभ हो गया है। गौशाला मेला के अवसर पर मंदिर में राधे कृष्ण सहित विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। राधे कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है। मेला का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम में वायरल गर्ल एवं नृत्यांगना ब्यूटी मेहता एवं साथी कलाकार का रंगारंग कार्यक्रम रविवार की रात को होगा। इस तीन दिवसीय मेला में पहले दिन पूजा अर्चना भक्ति संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मेला में व्यापारी मिठाई, महिला सौंदर्य प्रसाधन संबंधी स्टॉल, बच्चों के खिलौने, सहित खेल तमाशे वाले भी अपना स्टॉल लगाए हुए हैं। अनुमंडल का एकमात्र गौशाला मेला में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड बढ़ती है। इस तीन दिवसीय मेला श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण गौशाला मेला समिति जमुनिया सरडिहा के अध्यक्ष चंद्रहास सिंह, सचिव अंशु सिंह, माधव सिंह, दिलीप सिंह, प्रसून सिंह, दुष्यंत सिंह आदि सहित अन्य लोग सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें