दिलगौरी इदगाह मैदान में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज प्रखंड के दिलगौरी मोड़ ईदगाह मैदान प्रांगण में रविवार को

सुल्तानगंज प्रखंड के दिलगौरी मोड़ ईदगाह मैदान प्रांगण में रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, राजद और सीपीआई की ओर से भव्य दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। दावत-ए-इफ्तार पार्टी में सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रोजेदार और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। लोगों ने बताया कि सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन कभी भी नहीं किया गया था, लेकिन आज महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन कुमार ने यह इफ्तार दावत देकर आपसी भाईचारे का बहुत बड़ा पैगाम दिया गया है। वहीं ललन कुमार ने बताया कि इन दिनों पवित्र रमजान का महीना दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी भावना के साथ, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में दो विशेष इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया गया। कहा कि संविधान की भावना को बनाए रखते हुए, इफ्तार पार्टी का उद्देश्य न केवल रोजेदारों को एकत्र करना है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता को भी बढ़ावा देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।