Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGrand Finale of Shrimad Bhagwat Katha in Kishanganj with Joyful Procession

किशनगंज : श्रीमदभागवत कथा के समापन पर शोभायात्रा निकाली गई

किशनगंज में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा अस्पताल रोड से शुरू होकर लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची। कथावाचक दिवाकर मिश्रा ने शिक्षा और धर्म के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 16 Nov 2024 04:48 PM
share Share

किशनगंज । एक संवाददाता शहर के अस्पताल रोड में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन शनिवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालकर किया गया। शोभायात्रा अस्पताल रोड स्थित कथा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होता शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। शोभायात्रा में जय श्री राधे के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। श्रीमद भागवत कथा के समापन पर निकले गए शोभायात्रा में मीरा साहा, अरुण साहा, पिंकी साहा, अरविन्द साहा, नीलम साहा, डॉ राजदीप कुमार, सुनीता साहा, डॉ अमर डॉ ज्योति, शंकर साहा, कुमारी गुड्डी सहित कई लोग शामिल थे। इसके पहले शुक्रवार को कथा में कथावाचक दिवाकर मिश्रा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का होना जरुरी है, शिक्षा के जरिये ही हमें धन मान सम्मान मिलता है। साथ ही सत्य और धर्म का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलने से ही कल्याण संभव है। इस दौरान संगीतमय भजन और राधे राधे के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा था। वही कथा के दौरान भगवान कृष्ण और राधा का वेश धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।

फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें