Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Completion of Shri Shri 1008 Virat Mahavishnu Yagna in Andhasur Temple

किशनगंज: प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ अन्धासुर दोघरिया में आयोजित विराट माह विष्णु यज्ञ

बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाहा पंचायत अंतर्गत अँधासुर शिव मंदिर परिसर में 03

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज:  प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ  अन्धासुर दोघरिया में आयोजित  विराट माह विष्णु यज्ञ

बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाहा पंचायत अंतर्गत अँधासुर शिव मंदिर परिसर में 03 मार्च से 09 मार्च तक आयोजित

श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ का रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ विधिवत रूप से समापन हुआ। इससे पहले रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अन्धासुर में आयोजित श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ अखंड हरिनाम संकिर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। रविवार को गाजे बाजे के विसर्जन जुलूस निकाला गया,दर्जनों संख्या में ट्रेक्टर पर विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को रख विसर्जन जुलूस निकाला गया,जिसमे बड़ी संख्या में शामिल हुए कोचाधामन प्रखंड के चारघरिया घाट पर कनकई नदी में प्रतिमाओं का विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। लोगो ने नम आंखों से प्रतिमाओं को विसर्जित किया ।

मौके पर विराट महाविष्णु यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिलाल मंडल,सचिव गणेश लाल दास, लाल बहादुर सिंह, भरत सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष देवी लाल मंडल,उपकोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,कुंज संचालक भगवान दास, सामान्य संचालक बृज मोहन मंडल, भंडारा सह कार्यालय संचालक बुद्ध देव मंडल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । वही इस दौरान कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।