Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGrand Celebration of Shri Rani Sati Dadi s Birth Anniversary in Bhagalpur

आज धूमधाम से मनेगा श्री राणी सती दादी का भव्य जन्मोत्सव

जन्म उत्सव, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव के साथ हल्दी उत्सव होगा मंदिर को आकर्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:24 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता श्री राणी सती दादी का भव्य जन्मोत्सव आज रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसे लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां दादी भक्त जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए दूर-दराज से पहुंच रहे हैं। श्री दादी जी सेवा समिति, भागलपुर की ओर से कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है।

महामंत्री ओमप्रकाश कनोडिया ने बताया कि पिछले 141 वर्षों से चुनिहारी टोला स्थित मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह छह बजे से मां का भव्य शृंगार होगा। दोपहर 12:30 बजे से मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का सुमधुर भजनों के साथ भव्य मंगल पाठ महिला भक्तों के द्वारा किया जायेगा। इसके बाद तीन बजे से दादी जी की रसोई के रूप में दादी जी के भंडारे का आयोजन होगा। अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि जन्मोत्सव के दिन महिला भक्तों की ओर से जन्म उत्सव, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव का भी आयोजन होगा। इसके बाद दादी को केक अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गजरा हल्दी उत्सव के समय दादी जी को हाथों में हल्दी एवं चुनरी उत्सव के समय दादी जी को चुनरी ओढ़ाकर उनका शृंगार किया जाएगा। वाचक दादी जी की जीवनी पर आधारित मंगल पाठ करेंगे। इस दौरान महिला भक्तों द्वारा अपने सुहाग की रक्षा एवं परिवार की मंगलकामना के लिए मां की पूज-अर्चना की जाएगी। सभी महिला भक्त एक ही रंग की साड़ी में मौजूद रहेगी। इधर, प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दादी भक्त कहलगांव, नवगछिया, बौंसी, नाथनगर, खरीक, सुल्तानगंज आदि क्षेत्रों से सुबह पहुंच जायेंगे। कार्यक्रम की सफलता में अरुण लाठ, निगम खेमका, नरेश खेमका, मनोज चूड़ीवाला, दीपल नवलगड़िया, आदि जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें