चंपानगर में आयोजित होगा नौ दिवसीय रामकथा महोत्सव
श्री श्री 108 महावीर मंदिर में होगा आयोजन कामख्या के उपासक होंगे शामिल भागलपुर,

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। चंपानगर के तुलसी मिश्रा लेन स्थित श्री श्री 108 महावीर मंदिर में नौ दिवसीय भव्य संगीतमय रामकथा का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत दो मई से होगी। इसका समापन 10 मई को होगा। प्रत्येक दिन शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक रामकथा होगी। इस अयोजन में मां कामख्या के उपासक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गुरुदेव नीरज स्वरूप जी महाराज और कथा वाचिका देवी मीरा किशोरी जी आएंगी। कार्यक्रम की तैयारी मंदिर प्रांगण में जोरशोर से चल रही है। मुख्य मंच और दर्शकों के बैठने की जगह पर व्यवस्थाएं की जा रही है। आयोजक मंडल के प्रवेश राजहंस ने बताया कि इस आयोजन में हर दिन शाम को भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि रामकथा ज्ञान यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग शिरकत करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक शरत चंद्र मिश्रा और अध्यक्ष सजय कुमार झा होंगे। अतिथियों का स्वागत परिमल ठाकुर करेंगे। आयोजन मंडल का भी गठन किया गया है। इसमें डॉ. प्रेम शंकर झा, राजीव झा, चिंतन झा, गोपाल रजक, प्रवेश राजहंस, पवन झा, राजू राजहंस, मंजीत झा, राजकृष्ण मिश्रा, दीपराज भारती, शेखर तिवारी, विवेक कुमार, प्रियरंजन झा और पवन झा को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।