Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGovernment Demolishes Illegal Structures in Nirmali Strict Action Against Encroachment

सुपौल: निर्मली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

निर्मली में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर से कई अस्थाई घर और दुकानें हटाई गईं। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 15 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली, एक संवाददाता। नगर में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व सीओ विजय प्रताप सिंह ने किया। जिसमें दर्जनों अस्थाई घर और दुकानें हटवाई गईं। अभियान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। प्रशासन के अनुसार पश्चिमी रिंग बांध के किनारे 100 फीट चौड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से घर और दुकानें बना ली थीं। इतना ही नहीं, सड़क पर सामानों का भंडारण कर यातायात में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। इससे न केवल जाम की समस्या बढ़ गई थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी। इससे पहले अंचलाधिकारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी की अवहेलना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटवाया। अभियान के प्रथम चरण में अनुमंडल कार्यालय निर्मली के पास से सिपाही चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। सीओ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अभियान के चलते रिंग बांध के पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में सरकारी जमीन पर बसे अन्य अतिक्रमणकारियों में भी भय का माहौल है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें