गुड न्यूज! अगले महीने से तीन नए प्लेटफार्म से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने मई से सहरसा के तीनों प्लेटफार्म से इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों को बेवजह कहीं रोककर सहरसा स्टेशन का एक और दो...
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने मई से सहरसा के तीनों प्लेटफार्म से इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों को बेवजह कहीं रोककर सहरसा स्टेशन का एक और दो नंबर प्लेटफार्म के खाली होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को बेवजह ट्रेनों की होने वाली लेटलतीफी से निजात मिलेगी।
ट्रेन समय से प्लेस होकर समय पर खुल पाएगी। डीजल इंजन वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं होगा। नए प्लेटफार्म नंबर-3, 4 और 5 पर विद्युतीकरण कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले डिप्टी चीफ इंजीनियर दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अभी वायरिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद एडजस्टमेंट का काम पूरा किया जाएगा। इन कार्यों को हर हाल में 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद तीनों नए प्लेटफार्म व लाइनों से इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। यार्ड में इलेक्ट्रिक इंजन संटिंग होने लगेगा।
यह ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी नए प्लेटफार्म से
सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, सहरसा-दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस, सहरसा-हटिया कोसी एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, सहरसा-पटना जनहित एक्सप्रेस, सहरसा-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन लगी रिवर्सल का काम पूरा
सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन रिवर्सल का कार्य पूरा कर लिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक इंजन के रिवर्सल में आने वाली परेशानी दूर हो जाएगी।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि सुपौल अंतिम तक इलेक्ट्रिक इंजन रिवर्सल का कार्य पूरा कर लिया गया है। 30 अप्रैल तक नई लाइन, प्लेटफार्म व यार्ड का विद्युतीकरण कार्य पूरा करने की समयावधि निर्धारित की गई है।
डिप्टी चीफ इंजीनियर दीपक गुप्ता ने कहा कि नए प्लेटफार्म, लाइन व यार्ड में विद्युतीकरण का कार्य 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। बांकी बचे कार्य 15 मई तक पूरा करते नए प्लेटफॉर्मों से सभी इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।