Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGood news now janhit express will be run shortly with equipped with ultra modern LHB coach

गुड न्यूज! अब अत्याधुनिक एलएचबी कोच से लैस चलेगी जनहित एक्सप्रेस

सहरसा-पाटलिपुत्र के बीच अब 18 अत्याधुनिक लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच लगी जनहित एक्सप्रेस शीघ्र चलेगी। जनहित में चार एसी थ्री टीयर, 9 स्लीपर, 3 जनरल और दो पावर कार कोच लगाए जाएंगे। जनहित...

सहरसा, निज प्रतिनिधि।  Wed, 22 Aug 2018 10:19 PM
share Share

सहरसा-पाटलिपुत्र के बीच अब 18 अत्याधुनिक लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच लगी जनहित एक्सप्रेस शीघ्र चलेगी। जनहित में चार एसी थ्री टीयर, 9 स्लीपर, 3 जनरल और दो पावर कार कोच लगाए जाएंगे। जनहित एक्सप्रेस में लगाने के लिए एलएचवी कोच का रैक सहरसा पहुंच गया है। एक रैक में 20 कोच लगे हैं। इसमें एक स्लीपर कोच फिलहाल मुरलीगंज में रखा है। 

सहरसा शहर के वाशिंग पिट के पास अभी 19 एलएचबी कोच रखा है। इसमें चार एसी थ्री टीयर, तीन स्लीपर और 9 अनारक्षित(जनरल) कोच है। सहरसा पहुंची सभी कोच सही है या नहीं डीआरएम के निर्देश पर जांच की जा रही है। जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में स्थानीय रेलवे अधिकारी और कर्मी जुटे हैं। हालांकि अधिकांश एलएचबी कोच पुराना और बदहाल स्थिति में है। जिसे रेल कोच कारखाना में भेजकर पीओएच यानी मेंटेनेस कराने की जरूरत है।

हाल यह कि चार में से तीन एसी थ्री टायर कोच वर्ष 2018 के नए मॉडल वाले हैं। एक एसी कोच वर्ष 2011 मॉडल का है। वहीं स्लीपर सहित जनरल सारे कोच पुराने हैं और वे वर्ष 2011 मॉडल के हैं। इनकी स्थिति सही नहीं है। जानकार बताते हैं कि अगर इस पुराने कोच को बदला नहीं गया तो सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि जनहित एक्सप्रेस में कोच बदलकर 18 एलएचबी कोच लगाया जाएगा। सहरसा में पहुंचे कोच की जांच कराकर देखी जा रही कि वह सही है या नहीं। अगर जांच में कोच दुरुस्त नहीं मिलेगा तो उसे बदला जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद तिथि निर्धारित कर एलएचबी कोच लगी जनहित एक्सप्रेस चलाई जाएगी। बता दें कि सहरसा-पाटलिपुत्र अप-डाउन जनहित एक्सप्रेस रोज चलती है।
 
कई कोच के खिड़की के शीशे तक हैं फूटे
सहरसा पहुंचे कई एलएचबी कोच के शीशे तक फूटे हैं। आधे से अधिक कोच ऐसा लग रहा जैसे काफी समय से वह चालू अवस्था में नहीं था और उसे कहीं यार्ड में रखा गया हो। मिली जानकारी मुताबिक एलएचबी कोच समस्तीपुर मंडल के जयनगर, मुगलसराय मंडल के गया और दानापुर मंडल के बरौनी से सहरसा पहुंचा है।

एलएचबी कोच के काफी फायदे, बढ़ जाएंगी सीटें
एलएचबी कोच के काफी फायदे हैं। अभी सीट की कमी झेल रहे जनहित के यात्रियों का एलएचबी कोच लगने के बाद जहां सुकून भरा सफर कटेगा। वहीं अच्छी खासी सीटें बढ़ जाएंगी। सूत्रों की मानें तो करीब 600 से अधिक सीट बढ़ जाएगी। एलएचबी कोच से जनहित एक्सप्रेस चलाने की सुनकर कोसीवासी काफी खुश हैं।
 
क्या कहते हैं अधिकारी :
मस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि कोच की जांच पूरी होने के बाद तिथि निर्धारित कर एलएचबी कोच लगाकर जनहित एक्सप्रेस चलाई जाएगी। कोच उपलब्धता मुताबिक धीरे-धीरे सभी ट्रेनें एलएचवी कोच लगी चलेगी।
 
फोटो : सहरसा के वाशिंग पिट पास रखा नया एसी एलएचबी कोच
फोटो : सहरसा में रखा पुराना खिड़की टूटा एलएचबी कोच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें