Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGood News: Manjusha Paintings made in Boggies of Vikramshila Express going to Anand Vihar from Bhagalpur

गुड न्यूज, भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की बोगियों में बनी मंजुषा पेंटिंग

भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अब अंग की लोक कला मंजूषा की वाहक बन गई है। इस ट्रेन की सभी बोगियों में मंजूषा पेंटिंग करायी जा रही है। मंजूषा पेंटिंग की गई कई बोगियां अब...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। Sat, 6 July 2019 04:32 PM
share Share

भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अब अंग की लोक कला मंजूषा की वाहक बन गई है। इस ट्रेन की सभी बोगियों में मंजूषा पेंटिंग करायी जा रही है। मंजूषा पेंटिंग की गई कई बोगियां अब विक्रमशिला एक्सप्रेस की रैक में लगकर आनंद विहार के सफर पर जाने लगी है। 

गुरुवार और शुक्रवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस की जो बोगियां आनंद विहार से रवाना हुई है उनमें पांच-छह बोगियों में मंजूषा पेंटिंग करायी जा चुकी है। इस ट्रेन से सफर कर रहे भागलपुर के कई यात्रियों ने रेल अधिकारियों को सोशल मीडिया पर धन्यवाद भी दिया है। स्थानीय रेलकर्मियों ने बताया कि अगले 20-22 दिनों में तीनों रैक की सभी बोगियों में मंजूषा पेंटिंग करा ली जाएगी। अब भागलपुर से लेकर दिल्ली तक के लोग मंजूषा कला को देख रहे हैं और उसके बारे में जानना चाह रहे हैं।
 
8 जुलाई को देवघर-अगरतला एक्सप्रेस रद्द रहेगी

देवघर-अगरतला एक्सप्रेस 8 जुलाई को रद्द रहेगी। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे में कुछ तकनीकी कारणों से रूट ब्लॉक रहेगा जिसके कारण अगरतला-देवघर एक्सप्रेस  6 जुलाई को अगरतला से ही नहीं चलेगी। इसलिए भागलपुर में 8 जुलाई को अप और डाउन दोनों दिशा में यह ट्रेन रद्द रहेगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें