अच्छी खबर! भागलपुर ट्रिपल आईटी में रजिस्ट्रार सहित 29 पदों पर होगी बहाली
भागलपुर ट्रिपल आईटी में 29 पदों पर बहाली होने जा रही है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। साथ ही एक से दो दिनों में बेवसाइट पर भी इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार एक नंवबर तक...
भागलपुर ट्रिपल आईटी में 29 पदों पर बहाली होने जा रही है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। साथ ही एक से दो दिनों में बेवसाइट पर भी इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार एक नंवबर तक आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के बाद दिसंबर माह में इन पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी।
ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने बताया कि फैकल्टी (शिक्षक) के 25 पद, एक रजिस्ट्रार और तीन सहायक रजिस्ट्रार के पद पर बहाली की प्रक्रिया की जा रही है। मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद यह प्रक्रिया अपनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि फैकल्टी के लिए उम्मीदवार की योग्यता संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन जो भी आवेदन आएगा। उसकी स्क्रूटनी करायी जाएगी। साथ ही जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं होगा। उन्हें उसके कारणों की जानकारी भी दी जाएगी।
विभिन्न ट्रिपल आईटी के शिक्षक, प्राचार्य के साथ इंटरव्यू बोर्ड बनाया जाएगा। इंटरव्यू बोर्ड के सामने सार्टिफिकेट की जांच होगी। इसके बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। फरवरी के प्रथम सप्ताह तक में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जानकारी हो कि ट्रिपल आईटी में अभी तीसरा बैच पढ़ाई कर रहा है। इसको देखते हुए अब शिक्षकों की जरूरत बढ़ी है। इसी के तहत बहाली की प्रक्रिया अपनायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।