दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, भागलपुर से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 19 से
त्योहारों में दिल्ली से आनेवाले भागलपुर क्षेत्र के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 19 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 16 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन आनंद विहार से भागलपुर आएगी और एक दिन...
त्योहारों में दिल्ली से आनेवाले भागलपुर क्षेत्र के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 19 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 16 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन आनंद विहार से भागलपुर आएगी और एक दिन भागलपुर से आनंद विहार को जाएगी।
भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलनेवाली इस ट्रेन का नंबर 04001 (अप) और 04002 (डाउन) है। यह ट्रेन भागलपुर से हर शुक्रवार को खुलेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस पूजा स्पेशल का परिचालन नवमी पूजा के दिन से शुरू होगा। दशहरा के 15 दिनों बाद दीपावली है और इसके बाद छठ। इन त्योहारों में दिल्ली से हजारों परिवार अपने घर पहुंचते हैं।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से भागलपुर आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन में 22 बोगियां होंगी, जिनमें 5 स्लीपर, 10 थ्री एसी, एक टू एसी और चार जेनरल बोगियां रहेंगी। यह स्पेशल ट्रेन 17.30 घंटे में आनंद विहार से भागलपुर दूरी तय करेगी।
टाइम टेबुल (19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक)
भागलपुर से खुलेगी शुक्रवार को शाम 5.30 बजे
आनंद विहार पहुंचेगी शनिवार दोपहर 2.10 बजे
आनंद विहार से खुलेगी गुरुवार शाम 4.55 बजे
भागलपुर पहुंचेगी शुक्रवार दिन के 11 बजे
इन स्टेशनों पर रुकेगी
जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।