गुड न्यूज! टीएमबीयू में शिक्षकों के 237 खाली पद भरे जाएंगे, दिसंबर तक नियुक्ति की संभावना
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में दिसंबर तक करीब 237 शिक्षकों के पद खाली हो जाएंगे। इन रिक्त पदों की सूची तैयार कर जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। इन पदों पर दिसंबर तक नियुक्ति होने की...
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में दिसंबर तक करीब 237 शिक्षकों के पद खाली हो जाएंगे। इन रिक्त पदों की सूची तैयार कर जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। इन पदों पर दिसंबर तक नियुक्ति होने की संभावना है।
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू को एक पत्र भेजा है। इसमें पूछा गया है कि कॉलेजों और पीजी विभागों में मिलाकर कुल कितने शिक्षकों के पद खाली हैं। दिसंबर 2019 तक कुल कितने पद खाली हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्त कर खाली पदों को भरना चाहता है। अभी के खाली पदों के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी तो इसमें कई महीने लग जाएंगे। नियुक्ति होते-होते कई और शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसको देखते हुए विभाग ने एडवांस में दिसंबर तक खाली होने वाले पदों की संख्या मांगी है ताकि नियुक्ति होने के बाद पद खाली नहीं रहे।
विश्वविद्यालय के सभी पीजी और कॉलेजों में मिलाकर करीब 619 पद हैं। इसमें वर्तमान में करीब दो सौ पद खाली हैं। दिसंबर 2019 तक 37 और पद खाली हो जाएंगे। इस तरह से दिसंबर तक कुल 237 शिक्षकों के पद खाली हो जाएंगे।
60 छात्रों पर एक शिक्षक का अनुपात
कुलपति ने बताया कि यूजीसी के मानक के अनुसार 60 छात्रों पर एक शिक्षक होना चाहिए। टीएमबीयू में सौ छात्रों पर एक शिक्षक हैं। शिक्षक संघ के एक नेता ने बताया कि 20 साल से शिक्षकों के पद बढ़े नहीं हैं। नए पद सृजित किए जाने चाहिए। शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रही है। सूत्रों ने बताया कि शिक्षकों के खाली पदों का रोस्टर तैयार किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि कितने सामान्य, कितने आरक्षित वर्ग के शिक्षकों के पद खाली हैं। उसी वर्ग के अनुसार सूची तैयार कर भेजी जाएगी ताकि नियुक्ति में रोस्टर का पालन किया जा सके।
टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. एलसी साहा ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही सूची राज्य सरकार को भेजा दी जाएगी। इसमें सभी अंगीभूत कॉलेजों और पीजी विभागों के शिक्षकों की रिक्त पदों संख्या शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।