Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGold Chain Theft at Tanishq Showroom on Dhanteras in Saharsa

सहरसा: आभूषण के शोरूम से चेन चोरी

सहरसा के पुरब बाजार में तनिष्क शो रूम में धनतेरस पर सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है। स्टोर मैनैजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि ग्राहकों की भीड़ में एक अज्ञात व्यक्ति ने 40 ग्राम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 4 Nov 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

सहरसा। एक प्रतिनिधि शहर के पुरब बाजार स्थित तनिष्क शो रूम में धनतेरस के मौके पर सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है ।मामले में स्टोर मैनैजर आदित्य कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि धनतेरस के अवसर पर शोरुम में ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ भीड़ हो गई। इसी भीड़ में किसी अज्ञात ग्राहक ने सोने के चेन की खरीदारी का बहाना बनाकर एक सोने का चेन की चोरी कर लिया। 40 ग्राम वजन के चेन की कीमत करीब चार लाख रुपये है। कर्मी ने बताया कि धनतेरस के कारण ग्राहकों के आने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। जिसके कारण चेन गायब होने कि जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। धनतेरस के बाद पुरे स्टॉक की ऑडिट की गई। जिसमें एक चेन गायब पाया गया।मामले में आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें