फाइनल में पहुंची गोकुलपुर की टीम
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव के मध्य विद्यालय कैथपुरा चांयटोला के खेल मैदान पर आयोजित
कहलगांव के मध्य विद्यालय कैथपुरा चांयटोला के खेल मैदान पर आयोजित 44वें एसएफसी फटूबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गोकुलपुर और ललमटिया की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोकुलपुर की टीम 3-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गई। खेल प्रारंभ होने के प्रथम हाफ के 15वें मिनट में ललमटिया की टीम ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन दूसरे हाफ के 20वें मिनट में गोकूलपुर की टीम ने गोलकर बराबरी पर ला दिया। अंत में ट्रायब्रेकर के माध्यम से आयोजक समिति के सदस्यों ने मैच का निर्णय निकाला। जिसमें गोकुलपुर की टीम ने 3-2 गोल से ललमटिया की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।