Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGod who walks on Satyakarma with grief gets a vision of God Satya Prakash

दुख सहकर सत्यकर्म पर चलनेवाले को भगवान का दर्शन होता है : सत्य प्रकाश जी

सांसारिक दुख भोगकर जो उफ नहीं करता है। दुख को अपने कर्मों का भोग समझकर सहजता से लेता है। तकलीफ में किसी का अनादर नहीं करता है। कष्ट में रहकर जीने के गुढ़ रहस्य को आत्मसात कर भगवान के भजन मे लगा रहता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 14 Feb 2020 09:48 PM
share Share

सांसारिक दुख भोगकर जो उफ नहीं करता है। दुख को अपने कर्मों का भोग समझकर सहजता से लेता है। तकलीफ में किसी का अनादर नहीं करता है। कष्ट में रहकर जीने के गुढ़ रहस्य को आत्मसात कर भगवान के भजन मे लगा रहता है, उसे ही प्रभु सच्ची भक्ति प्रदान करते हैं। उक्त बातें सत्य प्रकाश जी महराज ने लक्ष्मीनियां पुल के पास चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कही। उन्होंने कहा कि भक्त सुदामा ने भक्ति के मार्ग में गरीबी को आड़े नहीं आने दिया। अभाव की जिंदगी जीकर भी भागवत भजन में लीन रहकर द्वारका गये तो भगवान कृष्ण ने बिना बताये धन, समप्ति, हीरा, जवाहरात, भवन प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें