सुपौल। ब्रह्मा बाबा के 56 वें पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
राघोपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय के तत्वधान में ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्नेह मिलन समारोह हुआ और भक्तों ने शिव और शंकर की...
राघोपुर, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय सिमराही के तत्वधान में सोमवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 56 वें पुण्य तिथि के अवसर पर वैश्विक शांति, अमन और एकता हेतु की गई त्याग, तप और सेवाओं की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सिमराही के एक निज आवास पर भव्य स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं शिव और शंकर के चैतन्य झांकियां द्वारा विभिन्न गलियों से होकर भक्तों ने भ्रमण किया। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी कहा कि सभी दुखों एवं समस्याओं का मूल देह अभिमान हैं। देह अभिमान के कारण ही काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, नफ़रत, आलस्य इत्यादि मनोविकार वश हो गया है। अतः इन पर विजय पाना जरूरी है। इसके लिए नित्य दिन राजयोग का अभ्यास करना जरूरी है। उन्होंने राजयोग की विधि बताते हुए कहा कि मन ,बुद्धि से परमात्मा को याद करना, उनके गुणों का गुणगान करना, अपने आचरण को श्रेष्ठ बनाना ,कर्मयोगी बनना ही राजयोग है। मौके पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजविराज क्षेत्र के क्षेत्रिय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ. कमल प्रसाद यादव, सागर यादव, संदीप अग्रवाल, तपेश्वर यादव, वीरेंद्र प्रसाद साह, प्रदीप महासेठ, रागिनी देवी, बंदना देवी समाजसेवी भूपेन्द्र यादव, गोपाल चांद, अर्जुन जैन, मंजू देवी, रागिनी देवी, किशोर कुमार आदि मौजूद थे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय सिमराही के तत्वधान में सोमवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 56 वें पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।