Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGarbage Pile-Up on Nathnagar Station Road Causes Local Distress

नाथनगर स्टेशन रोड में कूड़े का लगा अंबार

राहगीर मुंह पर रुमाल ढककर आने-जाने को विवश कूड़े का नियमित उठाव नहीं, कूड़ा से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 30 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम वार्ड पांच स्थित नाथनगर स्टेशन मुख्य रोड व दो इंटरस्तरीय एसएस बालिका व एसआर स्कूल के रास्ते में इनदिनों कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कूड़ा इतना है कि नाथनगर स्टेशन रोड की आधी सड़क पर कूड़ा फैल गया है। स्थानीय लोगों की माने तो नाथनगर मुख्य बाजार, मोमिनटोला, कुंडीटोला, गोलदारपट्टी और वार्ड 12 के कई इलाकों से जमा किये गए कूड़े को सफाईकर्मी नाथनगर स्टेशन रोड में ही लाकर फेंक देते हैं। इस कारण नाथनगर स्टेशन मुख्य रोड में करीब सैकड़ों टन कूड़ा दो से तीन दिनों में ही जमा हो जाता है। वहां से कूड़े का उठाव नियमित रूप से नहीं होने से पूरे इलाके में बदबू से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। नाकों पर रुमाल, गमछा ढककर लोग रास्ता पार करने की विवश हैं।

वार्ड पांच के पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड नहीं होने से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। सफाईकर्मियों द्वारा पूरे वार्ड के अलावा अन्य वार्डों से भी कूड़ा उठाव कर सफाईकर्मी यहीं लाकर फेंक देते हैं। जिसके कारण नाथनगर स्टेशन रोड का आधा हिस्सा कूड़ा से भर जाता है।  नगर निगम के सिटी मैनेजर विनय यादव ने बताया कि नाथनगर स्टेशन रोड में कूड़ा क्यों फेंका जा रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। स्थानीय लोगों को इस समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें