सहरसा: वेंडिंग जोन की जमीन को बनाया कूड़ा डंपिंग जोन
सिमरी बख्तियारपुर के गुदरी हाट में नगर परिषद ने खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा डंपिंग जोन बना दिया है। इससे क्षेत्र के व्यवसायियों और निवासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों और...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित प्रसद्धि गुदरी हाट सधन नगर वाले क्षेत्र है। इस इलाके के ईद-गर्दि ख़ान पान से लेकर अन्य दुकान एवं व्यावसायिक प्रतष्ठिान भी है। स्कूल का मार्ग रहने के कारण बच्चे भी इस ओर से गुजरते हैं। नगर परिषद के द्वारा गुदरी हाट की इस भूमि को वेडिंग जोन बनाए जाने को लेकर पूर्व में जमीन को अतक्रिमण से मुक्त कराया गया था। लेकिन अब इस खाली पड़े जमीन पर नगर परिषद ने फिलहाल कूड़ा डंपिंग जोन बना डाला है। जिसके कारण इस क्षेत्र के व्यावसाई, निवास करने वाले लोग सहित आवाजाही करने वाले राहगीरों को दुर्गंध से रुबरु होना पड़ता है। लेकिन नगर परिषद बेखबर है। इस होकर आते- जाते लोग कचरे के ढ़ेर से उठ रहे संड़ाध के कारण नाक पर रूमाल रख आने जाने के लिए विवश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।