Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGanga River Cleansing Initiative Sewage Treatment Plants in Bhagalpur to Start in March

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मार्च में तीन पंपिंग स्टेशन से शुरू होगा

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की बैठक में कार्य योजना तय पंपिंग स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 11 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के नालों के गंदे पानी को साफ करने के बाद गंगा नदी में प्रवाहित करने की शुरुआत मार्च से हो जाएगी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत देश में विभिन्न स्थानों पर बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में दिल्ली में आयोजित बैठक में बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) की ओर से इस संबंध में योजना प्रस्तुत की गई। इसके बाद शहर में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तक नालों का पानी पहुंचाने के लिए बनाए गए तीन पंपिंग स्टेशनों के साथ मार्च से इस प्लांट की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल पंपिंग स्टेशन सात, नौ और 10 से एसटीपी की शुरुआत की जाएगी। इसके एक से दो महीने के बाद पंपिंग स्टेशन छह और आठ की शुरुआत की जाएगी।

शहर के 100 से ज्यादा नाली-नालों का पानी सीधे गंगा नदी में गिरता है। इनको सीधे गंगा नदी में गिरने से रोकने के लिए शहर के साहेबगंज स्थित पुराने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को तोड़कर नए ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत 385 करोड़ रुपये की लागत से इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था बुडको की ओर से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी अडानी कंपनी को दी गई है। प्लांट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन प्लांट तक शहर के विभिन्न नालों के पानी को टैप कर पहुंचाने के लिए 10 पंपिंग स्टेशनों में से पांच के निर्माण पर केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने डॉल्फिन सेंचुरी जोन में निर्माण का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। ऐसे में पांच पंपिंग स्टेशनों का निर्माण होने के बाद से पांच का निर्माण ठप है। इसके बाद से बुडको इनके निर्माण के लिए मंत्रालय से संपर्क में है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

वहीं, बुधवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में बुडको की ओर से एसटीपी की प्रगति समेत योजना प्रस्तुत की गई। इसके बाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से बुडको को मार्च में तीन पंपिंग स्टेशनों के साथ एसटीपी को शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

बुडको के सहायक अभियंता बालकृष्ण झा ने कहा कि बैठक में मिले निर्देश के अनुसार मार्च में तीन पंपिंग स्टेशन 07, 09 और 10 से एसटीपी की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके अगले महीने से पंपिंग स्टेशन 06 और 08 की भी शुरुआत कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें