Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGang Rape Incident in Local Hills Accused Unidentified

गैंगरेप की घटना में आरोपियों की पहचान अब तक नहीं

शाहकुंड, एक संवाददाता। स्थानीय पहाड़ी पर युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना में आरोपियों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 14 Jan 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on

स्थानीय पहाड़ी पर युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना में आरोपियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है और मेडिकल जांच भी कराई गई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पहाड़ी पर सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से अपराधियों का अड्डा बन गया है। ज्ञात हो कि नाथनगर के एक मोहल्ले की युवती रविवार की शाम मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया के दोस्त मो. अब्बास के साथ पहाड़ी पर घूमने गए थी। वहां ये दोनों आपस में बात कर रहे थे। तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने दोस्त के साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद युवती के साथ गैंगरेप किया। बाद में इसे भी पीटकर बेहोश कर दिया। इन दोनों के बेहोश होने के बाद इनके पास रखे मोबाइल और पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए। जब इन दोनों को होश आया तो थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें