किशनगंज : फर्नीचर दुकान के मजदुर की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
बहादुरगंज में 22 अगस्त को मसीर फर्नीचर दुकान में काम करने वाले मजदूर मेधु कुमार शर्मा की हत्या कर दी गई। उन्हें दुकान के मालिक के पुत्र और उसके सहयोगियों ने पिटाई की थी। चोटों के कारण शर्मा की मृत्यु...
बहादुरगंज, निज संवाददाता । विगत बाईस अगस्त को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा गड़ा हाट स्थित मसीर फर्नीचर दुकान में कार्यरत मजदुर मेधु कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष को दुकान का रोटर मशीन बेच देने के आरोप में फर्नीचर दुकान मालिक के पुत्र नदीम एवं उनके सहयोगी रिजवान व नौशाद द्वारा जमकर पिटाई की गई थी। उक्त घटना में मेधु कुमार शर्मा को अंदरूनी चोट लगने के कारण बाद में मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता फकीरा शर्मा निवासी अर्रा बाड़ी थाना द्वारा फर्नीचर दुकान के पुत्र सहित उनके सहयोगी पर हत्या का मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी। बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा मामले में नामजद दो आरोपी को बीती रात पदमपुर से गिरफ्तार करने में सफल रही। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार हत्या मामले में शामिल दो आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत का पालन कर जेल भेज दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।