किशनगंज : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
बहादुरगंज में 20 अप्रैल को पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी अंजर आलम ने शनिवार को किशनगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस...

बहादुरगंज। निज संवाददाता विगत 20 अप्रैल को बहादुरगंज थाना पुलिस की अभिरक्षा से फरार आरोपी अंजर आलम निवासी, कुंवारी वैसा थाना कोचाधामन ने शनिवार को किशनगंज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने उक्त मामले की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार विगत 20 अप्रैल को बाइक चोरी मामले में पुलिस द्वारा दो चोरी की बाइक के साथ छह आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अंजर आलम नामक आरोपी बहादुरगंज थाना से पुलिस अभिरक्षा में भागने में सफल हो गया था। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले पांच दारोगा, दो सिपाही, पांच चौकीदार सहित एक दर्जन को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भारी पुलिस दबिश के मद्देनजर शनिवार को पुलिस हिरासत से फरार आरोपी अंजर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।