सहरसा: धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने का आरोप
सत्तर कटैया में बंधन बैंक के कर्मियों ने महिलाओं को धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की निकासी की। पूर्व सरपंच सोनी कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीड़ित महिलाओं ने बैंक कर्मियों द्वारा...
सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा-पटोरी बाजार अवस्थित बंधन बैंक के कुछ कर्मियों द्वारा महिलाओं को धोखाधड़ी कर करोंड़ों रूपये निकासी कर चंपत होने का मामला सामने आया है। विगत दिनों हुये इस तरह की घटना के बाद रविवार को पूर्व सरपंच सोनी कुमारी की अध्यक्षता एवं पूर्व पार्षद प्रवीण आनन्द के संचालन में पंचगछिया हाईस्कूल परिसर में एक बैठक कर बिहरा थाना पुलिस को इस संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि बंधन बैंक के स्थानीय मैनेजर सुधीर कुमार, ओई मुकेश कुमार, एलएसओ रामनरेश कुमार, आर ओ बंटी कुमार एवं आर ई अखिलेश कुमार नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में मेरे यहां पहुंचे और कहा कि आपका लोन पास हो गया है और कन्फर्म करने के लिये आपलोगों को अपना अंगूठा मशीन पर देना होगा ताकि पैसे की निकासी हो। ठगी के शिकार लोगों ने अपना अंगूठा बैंक कर्मियों के कहने पर लगाया और फिर दूसरे दिन बैंक में निकासी करने पहुंचा तो उक्त कर्मियों द्वारा बहाना बनाकर दूसरे दिन आने कहा गया। तीन चार दिन तक बहाना बनाया गया और पैसे की निकासी नहीं हुई। लाखों रूपये के ठगी के शिकार महिला सोनी कुमारी, संध्या देवी, कविता देवी, किरण देवी, कंचन देवी, गायत्री देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह तक दौड़ने के बाद जब बंधन बैंक गया तो वहां उक्त कर्मी के बदले मैनेजर सहित अन्य कर्मी बदलठर दूसरा आ गया था। जब पैसे निकालने हेतु अपना कागजात दिया तो उनलोगों के द्वारा बताया गया कि राशि की उठाव एक सप्ताह पूर्व ही कर ली गई। महिलाओं द्वारा जब सारी बातें उनलोगों के बारे में बताया गया तो नये बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि वे लोग काम छोड़कर फरार हैं। ठगी के शिकार लोगों द्वारा इस संबंध में बैठक के बाद बिहरा थाना पुलिस को जानकारी देकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मामला सामने आया है। इस मामले में समुचित जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि करोड़ों रूपये लेकर उक्त सभी कर्मी फरार हो गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।