चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द, राजधानी का रूट बदला
कटिहार | एक संवाददाता बछवारा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर प्री-एनआई एवं...
कटिहार | एक संवाददाता
बछवारा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य 25 फरवरी से 4 मार्च 2021 तक कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 28 ट्रेनों का परिचालन को अलग-अलग अवधि में रद्द कर दिया गया है।
सोनपुर रेल मंडल के बछवारा स्टेशन पर ढांचागत सुधार कार्य के इंटर लॉकिंग कार्य के कारण कटिहार स्टेशन से होकर गुजरने वाली और कटिहार तक जाने वाली दो जोड़ी पैसेंजर, दो जोड़ी मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सहित दरभंगा और सहरसा के बीच परिचालित 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन को रद्द कर दिया गया है। 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन, 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन, 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन, 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर टेन को उक्त अवधि में रद्द कर दिया गया है।
इन एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया परिचालन रद्द: 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज, एक्स्प्रेस 24 फरवरी को, 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 फरवरी को, 09305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी को, 09306 कामख्या-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला : 02519 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस का परिचालन को 28 फरवरी तथा 02520 कामख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02423 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ तथा 02424 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 27 फरवरी से 1 मार्च तक वाया न्यू बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते किया जाएगा। वहीं 02506 आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सपेस का परिचालन 28फरवरी को वाया परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना, मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।