Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFour Criminals Arrested for Armed Robbery in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: राहगीर के साथ लूटपाट करने वाले एक मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर में 11 दिसंबर की रात चार अपराधियों ने खगड़िया न्यायालय में कार्यरत एक सिस्टम असिस्टेंट से लूटपाट की। बख्तियारपुर पुलिस ने सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूट के 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Dec 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी ईंट भट्ठा के समीप बीते 11 दिसंबर की रात खगड़िया न्यायालय में सिस्टम असिस्टेंट के पद पर कार्यरत कर्मी से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट मामले में बख्तियारपुर पुलिस ने लूट में शामिल सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी के पास से लूट के 5 हजार रुपए नगद , एक कंबल, ब्लूटूथ, मोबाइल एवं लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर लिया । इस मामले में सिमरी एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर सोमवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 11 दिसंबर की रात खगड़िया न्यायालय में सिस्टम असिस्टेंट के पद पर कार्यरत सौरबाजार थाना क्षेत्र के भादा वार्ड नंबर 4 बरसम निवासी मो समसाम वारसी सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन उतरकर सिमरी के रास्ते अपने घर बरसम जा रहे थे। सिमरी ढाब ईंट भट्ठा के समीप पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर उसके पास से 34 हजार 400 रूपए नगद, एक मोबाइल , एक कंबल और एक ब्लूटूथ छीनकर फरार हो गया । पीड़ित कर्मी ने एक अपराधी की पहचान भी की थी । जिसके विरुद्ध उसने थाना में आवेदन देकर लूटपाट का मामला दर्ज कराया था । जिसके बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने एक टीम गठित करते हुए इस घटना में शामिल सभी चार अपराधियों को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अपराधियों में मधेपुरा जिले के मिठाई थाना क्षेत्र के प्रशांत कुमार , बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ निवासी खुर्शीद आलम उर्फ छोटू पिता जावेद हुसैन, सरबेला गांव निवासी देवो कुमार पिता अर्जुन रजक और सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी रोशन कुमार पिता सत्येंद्र यादव शामिल है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें